कानपुर
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुभाई व जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता परम पूज्य नारायण गिरि जी महाराज का आज कानपुर कानपुर शहर में वह बाबा घाट में रुके मां गंगा के दर्शन कर कर महाराज जी ने आनंद प्राप्त किय। महाराज जी ने बताया श्री आनंदेश्वर मंदिर के बाबा घाट समाधि स्थल पर होने वाले श्री रूद्रमहा यज्ञ स्थल का निरीक्षण भी करते हुए मंदिर प्रशासन के लोगों को दिशा निर्देश भी किया श्री रुद्र महायज्ञ बाबा आनंदेश्वर के सभी भक्तों को निमंत्रण किया है ।भक्तों को सम्मानित व भोजन भंडारे की व्यवस्था के निर्देश दिए प्रेस वार्ता के दौरान परम पूज्य जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी जी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के उसे फैसला का का सम्मान करने के लिए कहा कि हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट न हो इसलिए कावड़ यात्रा रूट पर लगने वाले सभी दुकानों के मालिक जो अपने हिंदू धर्म की दुकान मालिक नाम की पट्टी जो मालिक हो वह दुकान के सामने अंकित करने का भी निवेदन किया दुकानदारों से किया जिससे कांवर उठाने वाले कांवरियों को धर्म भ्रष्ट न हो तो वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जूनाअखाडा अंतरराष्ट्रीय संरक्षक पूज्य श्री हरि गिरि जी महाराज ने होने वाले कुंभ मेले में सभी श्रद्धालुओं से अपनी आईडी पहचान प्रूफ लेकर आने की अपील की ।