एक दिवसीय मैत्री मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर, दिवस कानपुर देहात में महिला एवं पुरुष वर्ग के सभी भार वर्गों कि एक दिवसीय मैत्री मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन रनिया स्थित देवेंद्र प्रताप डिफेंस और स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया उक्त प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के विभिन्न जिलों से आए भिन्न-भिन्न भार वर्गों के लगभग 85 से अधिक मुक्केबाजों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गणेश इकोस्फेयर लिमिटेड के केके जैन द्वारा मुक्केबाजों के हाथ मिलवा कर किया गया एवं प्रतियोगिता का समापन कानपुर जोनल चेयरमैन एस.आई.एम.ए हरदीप सिंह राखरा एवं समाजसेवी हरदीप सिंह राखरा के द्वारा वृक्षारोपित करके किया गया उक्त प्रतियोगिता में भिन्न बार वर्गों में लगभग 60 से अधिक मुकाबला खेलेगा जिसमें प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों से लेकर राष्ट्रीय खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में जूनियर भार वर्ग में कानपुर देहात के शिवम सिंह एनवाईग्रीन पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम के सूरत सिंह को अंकों के आधार पर शिकस्त दी वहीं एकलव्य स्पोर्ट्स अकैडमी के अभिषेक निषाद ने कानपुर देहात के हर्ष सिंह को आर एस सी के आधार पर मुकाबले में परास्त किया इसी क्रम में प्रूव महिला वर्ग के सभी भार वर्गों में जूनियर सब जूनियर यूथ एवं एलीट वर्ग के विभिन्न मुकाबले हुए जिनके आधार पर ओवर ऑल चैंपियनशिप 18 अंकों के साथ कानपुर देहात को एवं 12 अंकों के आधार पर कानपुर नगर को प्राप्त हुई जिसमें मुख्य रूप से ग्रीन पार्क के मुक्केबाजों की अहम भूमिका रही प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारियों के रूप में प्रदेश मुक्केबाजी संघ के रेफरी बजाज आशीष कुमार प्रदेश मुक्केबाजी संघ के यूथ कमीशन सदस्य गौरव राजपूत बगैर तकनीकी अधिकारी के रूप में ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रशिक्षण का व कानपुर वा अमर कुमार अकेल्या स्पोर्ट्स के कोच मुक्केबाजी संघ की सदस्य अल्पना शर्मा उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य रूप से गनेशा इकोस्फेयर लिमिटेड से सीनियर मैनेजर एच.आर.प्रमोद त्रिवेदी सी.एस.आर.कोर्डिनेटर हर्ष त्रिपाठी राघव अग्रवाल मैनेजर सस्टेनेबल गुरु मोबाइल संचालक कोष अध्यक्ष अर्जुन सिंह राम मेडिकल सेंटर संचालक डा. मनीष कुमार उपस्थिति रेखा कठेरिया वा नैंसी कपूर नाथू राम सिंह रंजीत सिंह रिकू सिंह उदय पल सा सचिव आकाश गुप्ता रौनक रखरा रहे।