*कारगिल दिवस समारोह*

 

 

ऑल इंडिया फिल्म्स एंड फ्रेटरनिटी के तत्वावधान मे कारगिल विजय दिवस की पच्चीस वर्ष की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम एक शाम सेना के नाम जगदंबा गेस्ट हाउस में वायु सेना पुलिस अधिकारी भानु शुक्ला जी द्वारा आयोजित किया गया। ग्रुप कैप्टन आर के यादव वी एस एम, विंग कमांडर शुक्ल , स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल , लाल सिंह तोमर , भानु प्रकाश शुक्ल , दिलीप कुमार मिश्रा , जितेंद्र कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया।ज्योति से जगाते चलो गीत गाकर शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों को संजय पांडे द्वारा स्मृति चिन्ह शाल और चांदी के सिक्के देकर तथा वीर वधुओं को साथ में कुछ राशि भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गगन शुक्ल , अजय कपूर, ज्योत्सना गुप्ता , समृद्धि तिवारी ने देश भक्ति गीतों से प्रांगण को भाव विभोर कर दिया । संस्था के संरक्षक सुरेश सचान ,उपाध्यक्ष जितेंद्र ने सम्मान के साथ-साथ कारगिल विजय दिवस की भी सभी को बधाई दी गई । नाट्य गुरु राधेश्याम दीक्षित , सूबेदार मेजर हरमोहन सिंह हर मोहन सिंह कैप्टन रविंद्र , सीतेश सिंह , एन पी सिंह ,तथा और भी कानपुर की कई जाने-माने हस्तियों ने कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *