आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर में, पाँच सौ(500) से भी ज्यादा परिवारों को, एक हफ्ते के अंदर अपने मकान/झोपड़ियां खाली करने के आदेश की नोटिस, उनके दरवाजों पर चशपा कर दी गई है
इसके विरोध में स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी जी आज शाम को 5:30 बजे , उक्त स्थल पर पहुंच कर गरीबों से मिलें, स्थल निरीक्षण किया साथ ही नोटिसों को हटवा कर एक भी झुग्गी झोपड़ी को गिरने नहीं देने का अभियान चलाए। किसी गरीब की झोपड़ी को गिरने नहीं देंगे
विधायक जी ने कहा कि गरीबों की बस्ती को गिराने अगर बुलडोजर आया तो विधायक सुरेंद्र मैंथानी आगे खड़े मिलेंगे साथ ही विधायक जी ने बताया कि बस्ती के एक भी घर गिरने नहीं दूंगा लोगों को बेघर नहीं होने दूंगा।
विधायक जी ने मौके से ही सिंचाई विभाग के EE मनोज सिंह से टेलीफोन से वार्ता की और साफ शब्दों में कहा कि यदि बुलडोजर या आपकी टीम आई तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।क्योंकि एक तरफ मोदी जी और योगी जी गरीबों को घर दे रहे हैं और दूसरी तरफ आप जैसे लोग व्यवस्था को तोड़ने का कोशिश प्रयास कर रहे हैं,इतनी मदान्ता नहीं की जानी चाहिए।पहले बुलडोजर को,मेरे ऊपर चला देना, फिर गरीबों के घर के ऊपर चला देना। वहां पर गरीबों की, दो दो,तीन-तीन पीढ़ियां अपना जीवन व्यतीत कर चुकी है और क्योंकि मैं स्वयं शास्त्री नगर की लेबर कॉलोनी में जीवन के 42 वर्ष वयतीत किया हूं,रहा हूं अतः मुझे इन गरीबों का दर्द अच्छी तरह पता है और इनको कष्ट में,मैं नहीं रहने दूंगा।
विधायक जी ने बहुत स्पष्ट रूप से EE को कहा कि,चाहो तो मेरी आवाज को, अपने मोबाइल पर टेप कर लो, पर ध्यान रहे, कोई ऐसा कदम मत उठाना,जिससे सीधा टकराव तुम्हारे और मेरे बीच में सार्वजनिक रूप से जनता के सामने दिखाई दे।मैं हर हाल में गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए, किसी भी सीमा तक जाने के लिए तैयार हूं।परंतु किसी भी गरीब और जरूरतमंद पर आँच नहीं आने दूंगा। यह मेरा कर्तव्य भी है और मेरा धर्म भी है
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
26/07/2024