2- कारगिल विजय दिवस थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पी जी महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस 24-26 जुलाई के अनवरत कारगिल विजय दिवस की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा कारगिल के शहीदों के अदम्य साहस एवं उनके द्वारा दिए गए बलिदान को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो वंदना निगम, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम निदेशिका प्रो अर्चना वर्मा , ए.एन.ओ. प्रो०(कै) शुभ्रा राजपूत और डा मनीषी पाण्डेय तथा 33 एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की ।।
प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने यह दिन उन सैनिकों की बहादुरी को समर्पित बताया जिन्होंने भारत को जीत दिलाई थी, साथ ही यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट दीपांशी, द्वितीय स्थान कैडेट पलक झा और तृतीय स्थान कैडेट सोनल समुद्रे को प्राप्त हुआ ।