*थाना अरौल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेडुवा के पास सर्विस लेन रोड पर नोट के टुकड़े सड़क पर मिलने के सम्बन्ध में अपडेट-*
आज दिनांक 26.7.2024 समय करीब 12:30 बजे जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि ग्राम मेडुवा के पास सर्विस लेन रोड पर नोट के टुकड़े सड़क पर फैले हुए हैं इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो पाया कि नोट के बारीक टुकड़े जिसमें देखने से प्रतीत हो रहा है कि ₹10 ₹20 ₹50 ₹100 ₹500 के नोट के टुकड़े मिले हैं… नोट असली है या नकली इस संबंध में जांच की आवश्यकता है। नोट को सुरक्षित मौके पर बोरी में रखवा लिया गया है तथा जांच/अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।