कानपुर

 

रामादेवी सब्जी मंडी समिति का आरोप है मुफ्त में सब्जी न मिलने से नाराज पीआरवी सिपाहियों ने रिक्शा चालक को पीटा, घायल काशीराम अस्पताल में भर्ती, बीजेपी व बजरंग दल कार्यकर्ताओ का चकेरी थाने में हंगामा

 

मुफ्त का सामान किसे नही पसंद और फिर अगर तन पर खाकी हो तो मुफ्त का समान हमारा अधिकार है । ऐसा ही कुछ कानपुर पुलिस के जवान कर रहे है, पीआरवी 0419 पर तैनात जवानों ने आज रामादेवी फ्लाईओवर के नीचे सब्जी मंडी से मुफ्त की सब्जी लेते समय एक रिक्शा चालक चाइना को पीट दिया इस रिक्शा चालक का गुनाह बस यही था कि इसने पीआरवी जवानों को मुफ्त की सब्जी लेते हुए टोक दिया । बस फिर क्या था खाखीधारियों को आ गया गुस्सा और उसे तब तक मारा जब तक वो मरणासन्न नही हो गया । इसके बाद भी उनका दिल नही भरा तो उसे उठा कर थाने ले आये और हवालात में बंद कर दिया ।

सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह को मामला पता लगते ही वह अनेको सब्जी विक्रेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे वहां दीवान धर्मेंद्र कुमार राय ने पीआरवी जवानों का पक्ष लेते हुए उन्हें टरकाने की कोशिश करी लेकिन मामला बढ़ता देख आनन फानन में रिक्शा चालक को काशीराम अस्पताल भेज गया । पूर्व में भी हनुमंत विहार में पीआरवी जवानों का मुफ्त नारियल पानी पीने को लेकर बवाल का मामला सामने आया था पर सख्त कार्यवाही ना होने से खाकी के हौसले बुलंद है फिलहाल चकेरी पुलिस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है लेकिन अधिकारी इस मामले को कैसे हाल करते है ये देखना बाकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *