जिलाधिकारी अपडेट 25 जुलाई 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में “आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत गठित कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) तथा स्वनिर्मित एफ०पी०ओ० को कृषि निवेश इनपुट लाइसेन्स (खाद, बीज एवं कीटनाशी), जी०एस०टी० लाइसेंस, मण्डी लाइसेंस, एफ०एस०एस०ए०आई० लाइसेंस, मार्केट लिंकेज हेतु ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म जैसे- ओ०एन०डी०सी०, ई-नाम से जोड़ने हेतु एफ०पी०ओ० नीति 2020 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं उ०प्र० कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 के अन्तर्गत गठित जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों सहित लाइसेंस प्रदान करने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां की सत प्रतिशत
(एफ०पी०ओ०)
के लाइसेंस बनाए जाए ।
बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा निर्गत लाइसेंसो की प्रगति से अवगत कराते हुये बताया गया कि जनपद में
45 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०)
को लाइसेंस से संतृप्त किया जाना है जिसमें 27 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को उर्वरक लाइसेंस, 21 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को कृषि रक्षा रसायन लाइसेंस, 30 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को बीज लाइसेंस, 17 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को एफ०एस०एस०ए०आई० लाइसेंस, 23 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को जी०एस०टी० लाइसेंस तथा 12 कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को मण्डी लाइसेंस निर्गत किया जाना है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया ।
बैठक में उपस्थित समाज संबंधित विभागों के अधिकारियोंको जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-
1. सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जनपद में संचालित समस्त कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को कृषि निवेश इनपुट लाइसेन्स (खाद, बीज एवं कीटनाशी), जी०एस०टी० लाइसेंस, मण्डी लाइसेंस, एफ०एस०एस०ए०आई० लाइसेंस विलम्बतम् दिनांक 15 अगस्त, 2024 तक निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. मार्केट लिंकेज हेतु ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म ओ०एन०डी०सी० से कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को जोड़ने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. उदीरनाह एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि० खेरसा बिधनू के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि उन्हें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों में संचालित योजनाओं में देय सुविधाओं की जानकारी विभागों द्वारा समय से नहीं करायी जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सहित सम्बन्धित अधिकारियों को विभाग में संचालित योजनाओं एवं उसमें देय सुविधाओं की जानकारी समय से कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
4. कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) के प्रतिनिधियों द्वारा उर्वरक हेतु इफ्को की अथॉरिटी की माँग की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु कहा गया।
5. सरसौल ऑरगेनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, सरसौल द्वारा चकेरी मण्डी में सब्जी उत्पाद को विकय करने हेतु जगह की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया कि कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) स्वउत्पादित सब्जियों को डोर-टू-डोर विपणन की व्यवस्था बनाये।