कानपुर नगर निगम के वार्ड-35 में राधापुरम गोवा गार्डेन कल्याणपुर कानपुर में शिवि मेडिकल स्टोर एवं अंश दूध डेयरी के सामने नाला ओवरफ्लो होकर सामने की खाली गलियों में गंदा पानी भर रहा है जिससे न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और न ही लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए घरों से निकल पा रहे हैं जबकि इस जगह का क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार जी,क्षेत्रीय पार्षद श्री आनंद शुक्ला जी,नगर निगम के अधिशाषी अभियंता श्री अशोक तिवारी जी द्वारा निरीक्षण करने के बाद उक्त समस्या का दो दिन में निराकरण करने का क्षेत्रीय निवासियों को आश्वासन दिया था लेकिन आजतक उस पर कोई काम नहीं हुआ है जिससे क्षेत्रीय निवासियों में भारी असंतोष है और उक्त जलभराव से जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।जिम्मेदार शासन/प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए।
2024-07-25