कानपुर ब्रेकिंग
*कानपुर के थाना जूही से इस
वक्त की बड़ी खबर एक परिवार को 15 से 20 लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरीके से मारा जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
पूरा मामला कानपुर के थाना जूही चौकी मिलिट्री कैंप साई पुरवा का है
*लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने वाले लोग के नाम सुमित्रा पति कमलेश सोनकर बेटी ,सपना,बेटा बिगाड़ू उर्फ शिवम भोला पुत्र कमलेश, भोला पुत्र मुकेश, रेखा सुमन, साजन ,राजन ,अमित, विनोद ,अंकित,कमलेश पुत्र अंकित 8 से 10 लोग अज्ञात लोगों द्वारा जान से मरने के इरादे से जानलेवा हमला किया यह सभी लोग गरीब लोगों को मारते पीटते हैं और गरीबों का मकान कब्जा कर लेते हैं*
सूत्रों से मिली जानकारी 30 से 35 लोगों की इनकी गैंग है जो की हर किसी को छेड़छाड़ और बलात्कार में फसाने की धमकी भी दिया करती है
*अब यह देखना यह होगा कि जूही पुलिस इस गैंग पर क्या कार्रवाई करती है या नहीं*