कानपुर
कानपुर में अघोषित बिजली के विरोध में शहर कांग्रेस पार्टी ने आज केस्को मुख्यालय के बाहर धरना दे केस्को एमडी को सौपा ज्ञापन
कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इस वक़्त गर्मी और उमस के चलते जनता परेशान है, सावन मास चल रहा है लेकिन पॉकेट रेन के चलते कही कहीं छुटपुट बारिश हो रही है और कहीं बिल्कुल सूखा पड़ा है, जिससे उमस का माहौल अपने चरम पर है ।
ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा अघोषित बिजली कटौती से3 जनता का जीना मोहाल हो गया है । आज केस्को मुख्यालय के बाहर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने धरना देते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद और केस्को एमडी मुर्दाबाद के नारे बुलंद किये ।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद अलाम ने बताया की केस्को के द्वारा आम जनमानस का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, केस्को एमडी को ज्ञापन दे कर जनता की आवाज बनने का काम कांग्रेस पार्टी करती आई है और करती रहेगी ।
सरकारों को मुफ्त बिजली दे कर जनता का साथ देना चाहिए इसके विपरीत सरकार जनता का उत्पीड़न कर रही है । बिजली कटौती के साथ ही मीटर की रीडिंग भी गलत आ रही है प्रीपेड मीटर से जनता त्रस्त है अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है । कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द ज्ञापन की सभी मांगे पूरी की जाए और जनता को न्याय दिलाया जाए ।
इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी आलोक मिश्रा, नौशाद अलाम, संजीव दरियाबादी, सरदार कुलजीत सिंह, मदन मोहन, विनोद पाल आदि मौजूद रहे ।