कानपुर

 

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक सभासद के बेटे ने युवती का एमएमएस बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर बीस हजार रुपए की मांग की है। युवती ने बीस हजार रुपए देने के बहाने युवक को आईटीआई के पास बुलाने के साथ पुलिस को घटना की जानकारी देकर युवक को पुलिस से पकड़वाया है। जिसके बाद युवती ने घाटमपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

 

वी ओ – घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवती ने मंगलवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया, कि एक युवक ने उसका एमएमएस बना लिया है। जिसके बाद युवक वाट्सएप के जरिए उससे बीस हजार रुपए की मांग कर रहा है। रुपए न देने पर एमएमएस वायरल करने के साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती से युवक को रुपए देने के बहाने बुलाने की बात कही। जिसपर युवती ने वाट्सएप पर युवक को बीस हजार रुपए देने की बात कहकर आईटीआई के पास बुलाया। जिसपर युवक युवती से मांगे हुए रुपए लेने वहां पर पहुंचा था। पहले से आसपास सादी वर्दी में तैनात घाटमपुर पुलिस ने युवक को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर घाटमपुर थाने ले आई जहां पर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घाटमपुर थाने में पुलिस ने युवक से कढ़ाई से पूछताछ की तो युवक ने ब्लैकमेल करने की बात स्वीकारी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को युवक के मोबाइल फोन से तीन अन्य लड़कियों के एमएमएस मिले है। पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *