जिलाधिकारी अपडेट 23 जुलाई 2024 कानपुर नगर ।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समुचित प्राधिकारी पी०सी०पी०एन०डी०टी० कानपुर नगर के द्वारा गर्भ धारण एवमं प्रसव पूर्व निदान तकनीकि (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के एवं सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अंतर्गत नामित सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में आवेदित पी०सी०पी०एन०डी०टी० पंजीकरण / नवीनीकरण/ स्थल परिवर्तन / चिकित्सक एड एवं सरोगेसी के प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया एवं सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए नामित मजिस्ट्रेट तथा संबंधित डाक्टर की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर निम्न प्रकरणों में संस्तुतिकरण एवं नोटिस निर्गत की कार्यवाही की गई ।

बैठक में नवीनीकरण के 12 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें 11 आवेदनों को संस्तुति की गई जबकि एक प्रकरण में कमी होने के कारण नोटिस निर्गत की गई, नवीनीकरण के 02 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिनमे दोनों का नवीनीकरण संस्तुति की गई ,स्थल परिवर्तन का 01 आवेदन प्रस्तुत कियागया जिसमें कमी पाई जाने के कारण नोटिस निर्गत की गई, चिकित्सक परिवर्तन के 09 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें 09 की संस्तुति की गई तथा मशीन एड के 02 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें दोनों आवेदको को संस्तुति दी गई । एक आवेदन सरोगेसी प्रकरण का प्रस्तुत किया गया जिसमें कुछ अभिलेख अपूर्ण पाए गए, जिन्हें पूर्ण करा कर पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा डा० आलोक रंज्जन ,संयुक्त निदेशक, अभियोजन, कानपुर नगर,अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कानपुर नगर,अपर नगर मजिस्ट्रेट षष्ठम, कानपुर नगर, डा० रूचि जैन, वरिष्ठ प्रसूति/स्त्री रोग विशेषज्ञ ए०एच०एम०, डफरिन चिकित्सालय कानपुर नगर, डा० जी०एन० द्विवेदी वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, श्री आर०के० सफ्फड़ (एन०जी०ओ०) रेड क्रॉस सोसायट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी.,कानपुर नगर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर,चिकित्सा अधीक्षक, चौबेपुर, कानपुर नगर,चिकित्सा अधीक्षक, बिल्हौर, कानपुर नगर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *