देश की सर्वहारा जनता को शक्ति देने वाला बजट:रालोद
कानपुर, आज 23 जुलाई 2024 को केंद्र सरकार द्वारा जो बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया गया उसे पर रालोद नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने अपनी प्रक्रिया वक्त करते हुए कहा कि देश की सर्वहारा जनता को शक्ति देने वाला बजट है इस बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को शक्ति प्राप्त होगी इस बजट के आने से मध्यम वर्ग के जीवन यापन करने में सहायता प्राप्त होगी इस बजट के आने से विपक्ष बोलती बंद हो गई है विपक्ष को यह समझना चाहिए।
इनकम टैक्स की सीमा व स्लैब को बढाकर प्रत्येक कर दाता को 17500 रु छूट का तोहफा दिया गया है और मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए एवं 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप से काफी लाभ मिलेगा जोकि सराहनीय है और ये स्वागतयोग्य है|
इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से मोबाइल के पार्ट्स और चार्जर सस्ते होने से व्यापारियों सहित आम जनता को राहत मिलेगी व सोने चांदी मे इंपोर्ट ड्यूटी घटने से भी राहत मिलेगी । शिक्षा लोन में छूट से देश के युवाओं को भी लाभ होगा ।