कानपुर संवाददाता। दबंगों का असर योगी आदित्यनाथ के राज्यमें भी अब बढ़ने लगा है कि उनका कहना न मानना कितना घातक हो सकता है ।
घटना 15 जुलाई 24 की है जब पीड़ित समीर मछरिया से मेंहदी का जुलूस देख कर वापस घर जा रहा था । तभी शिभू व शोमी मिलेऔर बोले कहाँ जा रहे हो जुलूस में चलो। समीर ने बताया कि वह जुलूस से ही घर जा रहा है। इसी बात से नाराज़ होकर उसे हाथ में लिए हथियार से मारना शुरू कर दिया। धारदार हथियारों से कई वार किए फ़ोटो में देखा जा सकता है। वे लोग जान से मार देने की भी बात कह थे।
पुलिस के आने पर वे लोग भागे मौका मिलते ही समीर भाग कर छुप गया।
समीर का एटीएम कार्ड , मोबाइल व पैसे भी छीन लिए। रिपोर्ट पुलिस द्वारा लिख ली गई है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि वे सब दबंग लोग हैं और पुलिस में उठना-बैठना है।
समीर का परिवार डरा हुआ है , वह आरोपियों पर सख्त कार्यवाही व अपनी सुरक्षा की मांग प्रसाशन से कर रहा है।