*क्षेत्र के दबंग चट्टा संचालकों से परेशान होकर आज पीड़ित परिवार ने कानपुर प्रेस क्लब में न्याय की लगाई गुहार*
मामला थाना रावतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास एम ब्लॉक केशवपुरम का है पीड़ित स्नेहलता पत्नी श्री अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के कुछ चट्टा संचालकों के द्वारा लगातार मेरे और मेरे पूरे परिवार के साथ मारपीट तथा अभद्रता की जाती है और थाने में कोई भी करवाई उनके खिलाफ नहीं होती है पीड़ित परिवार ने बताया कि स्थानीय दबंग जिनके नाम सुनील यादव तथा धर्मेंद्र पाल हैं इनके द्वारा लगातार घर के अंदर अवैध रूप से चट्टा चलाए जा रहे हैं जिससे निकालने वाली गंदगी को दबंगों द्वारा नालियों में बहाया जाता है और जानवरों के गोबर को एक जगह इकट्ठा करते रहते हैं जिससे उनमें कई कीड़े पड़ जाते हैं जो कि कई बीमारियों को न्योता भी देते हैं इसका विरोध करने पर दबंग सुनील यादव तथा धर्मेंद्र पाल ने हमारे घर पर कुछ लड़कों द्वारा पथराव भी करवाया जिसमें धर्मेंद्र पाल का पुत्र अनुराग पाल भी था जिसका हमारे पास वीडियो भी मौजूद है उसी के ही अगले दिन मौका पाकर हमारे घर में घुसकर सुनील यादव धर्मेंद्र पाल अमन यादव आकांक्षा यादव अर्पित पाल तथा अंकित पाल अभिषेक पाल सुमित यादव अनुराग पाल तथा कुछ अज्ञात लोग हमारे घर में घुसकर मारपीट लूटपाट वह जान से मारने का प्रयास भी किया पीड़ित ने बताया कि यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं यदि कहीं भी इनकी शिकायत की जाए तो अपने राजनीतिक संबंधों द्वारा बच जाते हैं पीड़ित ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता करके उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई