कानपुर में दबंग चट्टा संचालक पर एक नाबालिग और उसकी मां ने प्रताड़ित व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है पीड़िता मोनी का कहना है चट्टा संचालक संतोष गिरी उसके साथी गोलू उर्फ प्रशांत ,रिप्पन छोटू और कई अज्ञात लोग आते हैं और मारपीट कर गाली गलौज करते हैं इतना ही नहीं उनकी नाबालिग पुत्री को भी अश्लील इशारे करते हैं जोकि हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही है लेकिन इन दबंग के चक्कर में पुत्री पढ भी नहीं पा रही है और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है
कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए थाना रावतपुर क्षेत्र की निवासिनी मोनी गोस्वामी ने बताया कि कल्याणपुर में सिलेंडर चौराहे के पास भूतेश्वर नाम का मंदिर है जहां पर दुकान लगती है बीती 13 तारीख को इन सभी लोगो ने एक राय होकर मेरी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करी और धमकियां देने लगे ये सभी लोग बदमाश किस्म के लोग हैं और मन्दिर परिसर में आए दिन नशेबाजी भी करते , पिता ने बताया कि उनको और उनके पति व पुत्री की जान को खतरा बना हुआ है पीड़िता ने बताया कि कल्याणपुर थाने में कई बार शिकायत करी लेकिन पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है इसलिए मीडिया के माध्यम से न्याय की गवार लगाई है अगर आगे पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होगी।