कानपुर ब्रेकिंग
डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने में लगी रेल बाजार पुलिस का एक और कारनामा।
थाना प्रभारी विजय दर्शन के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 25,000 इनामिया के साथ हुई मुठभेड़।
कार से आये उन्नाव निवासी बदमाश,शिव पूजन की रात के अंधेरे में पुलिस से हुई मुठभेड़।
पुलिस को देख भयभीत हुए बदमाश ने कार को दिया पोल से टकरा,आनन फानन में पुलिस पर झोका फायर।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के लिए पैर में लगी गोली,उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल।
बदमाश शिव पूजन कुछ दिन पूर्व कलेक्टर गंज निवासी की क्रेटा कार को लेकर हुआ था।
पुलिस कई दिनों से सर्विलांस टीम के सहयोग से बदमाश के हर मूवमेंट पर रखे हुए थी नजर।