कानपुर
किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सफेद कॉलोनी में मीट की नई दुकान खुलने पर पार्षद हरी स्वरूप तिवारी ने विरोध किया तो दुकानदारों ने उन पर और उनके कार्यकर्ताओ पर चापड़ से हमला कर दिया।जिससे उनके पैर पर चोट आई। पार्षद ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी दुकान खुली थी जिस पर उन्होंने हाथ जोड़कर उनसे दुकान बंद करने के लिए कहा था और इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी क्योंकि दुकान गैर कानूनी तरीके से खुली थी तो पुलिस ने उसको बंद कराया लेकिन दो दिन बाद फिर से उन लोगों ने दुकान खोली कल दुकान वालों ने उनको धमकी भरा फोन भी किया कि दुकान तो खुलेगी तुमको जो करना है कर लो नहीं तो तुम को ठीक कर देंगे। कल रात को घटनास्थल पर बड़ी संख्या में बजरंग दल और दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने पार्षद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।