चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने चोरी कर पुलिस को दी चेतावनी
नए चौकी प्रभारी के आते ही चोरों ने चौकी से महज 150 मीटर दूर भोर सुबह घर के सामने सड़क किनारे कैमरे की निगरानी में खड़े डंफर की बैट्रीयां कैमरे के सामने चुराकर पुलिस को चेतावनी दी है।गोविंद नगर थाना अंतर्गत गुजैनी एफ- ब्लॉक में रहने वाले राखीविज नाम के व्यक्ति का खाली डंफर उनके ही घर के सामने खड़ा था जहां चोरों ने उनके डंफर से भोर सुबह 3 से 4 बजे के बीच बैटरी स्टैंड का ताला तोडा और ताला तोड़कर अपने साथ लाए ऑटो में बैटरी रखकर चोरी करके वहां से फरार हो गए।चोरों ने चलती सड़क के बगल में खड़े डंफर की बैट्री चोरी कर घटना को तकरीबन 01:00 घंटे तक दिया अंजाम घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।