आज दिनाँक 19.07.2024 को आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की संयुक्त एक्शन कमेटी के तत्वाधान में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ सेंट्रल गवर्मेंट ईम्प्लाइज एंड वर्कर्स तथा गजेटेड ऑफिसर्स संगठन के आव्हाहन पर 7 सूत्रीय मांगों के लिए भोजनावकाश में आयकर विभाग के मुख्य भवन में आयकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया ।

 

जिसमें मुख्यतः आठवें वेतन आयोग के गठन, पुरानी पेंशन बहाली की मांग, कोरोना काल के बाद जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके हुए 18 माह के महगाई भत्ते को दिए जाने की मांग, मृतक आश्रित की नियुक्तियों के लिए लगायी गयी 5% की निर्धारित सीमा को हटाने की मांग, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग तथा श्रमिक संगठनों की रद्द की गयी मान्यताओं बहल करने की मांग |

 

प्रदर्शन में आयकर कर्मचारी महासंघ के सचिव शिवेन्दु श्रीवास्तव, जॉइंट कन्वेनर एन.पी.स. रजत सिंह चौहान, अक्षत अवस्थी, शिवम पाल, चंद्रशेखर ठाकुर, शिवांक सिंह एवं

आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के महासचिव राघवेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव शरद प्रकाश अग्रवाल, शांति भूषण मिश्र, के0 के0 शुक्ला, अवधेश कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनीत शुक्ला एवं एस.के.वर्मा ने संयुक्त रूप से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *