विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय वित्त मंत्री को सोपा ज्ञापन

 

कानपुर, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के अखिल भारतीय आवाहन पर कानपुर स्थित सभी आयुध निर्माणियों सहित COD, DGQA, DMSRDE, AIR FORCE के अंतर्गत कर्मचारियों ने द्वार सभाओं का आयोजन करके केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत करके निम्नलिखित मांगो को पूरा करने के लिए मांग की गई।केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटेड पेंशन योजना अर्थात पुरानी पेंशन योजना (सीसीएस पेंशन नियम 1972 अब 2021) के तहत पेंशन देने की घोषणा की जाए और एनपीएस को समाप्त किया जाय।

आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा शीघ्र की जाए। रक्षामंत्रालय के अधीनस्त सभी मृतक आश्रितों के रुके हुए रिक्तियों को वन टाइम रिलॅक्सेसन प्रदान करते हुए सभी मृतक आश्रितों को नौकरी प्रदान किया जाए। 31 दिसंबर 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ के लिए नोशनल वेतन वृद्धि प्रदान करने का आदेश शीघ्र किये जाय।

आयुध निर्माणिर्या में कार्यरत कर्मचारियों को प्रसार भारती की तरह सेवानिवृत की तिथि तक सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय।डीआरडीओ के पुनरु‌द्धार के नाम पर प्रोफेसर के विजय राघवन समिति की कर्मचारी-विरोधी एवं प्रतिष्ठान-विरोधी सिफारिशों को रद्द किया जाना चाहिए।द्वार सभाओं में मुख्य वक्ता के रूप में साधु सिंह, सुधीर कुमार त्रिपाठी, संजीव कश्यप, जय यादव, लाल बहादुर यादव,दीपक शुक्ला, वेद व्यास मणि त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, पीयूष परिहार,पुनीत गुप्ता,तनवीर अहमद, नन्हे लाल मौर्या,अमरेंद्र मोहन सिंह आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *