एंकर – कानपुर के धरमपुर बंबा में कूलर की चपेट में आने से करंट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वी ओ – घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा का रहने वाला अमित कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार देर रात युवक घर में लगे कूलर को एक तरफ कर रहा था। तभी कूलर में अचानक करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से युवक की कूलर में चिपककर युवक की मौत हो गई। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।