*सावनी हाट मेले में महिलाएं दिखाएंगी अपना कौशल*
कानपुर। ऑल इंडिया वूमेन्स कांफ्रेंस 20 जुलाई को सावनी हाट का आयोजन करेगी । केडी पैलेस में लगने वाले इस मेले में 60 से अधिक स्टाल होंगे । कानपुर प्रेस क्लब में अयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अनिता गर्ग और रामिंदर अरोड़ा ने बताया की 1926 से देशभर में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए समर्पित है। जिसकी 500 से अधिक शाखाएँ पूरे भारत में है। कानपुर शाखा 1935 से सक्रिय है। सावनी हाट उन महिलाओं के लिए एक अवसर है जो अपनी कौशल से दैनिक जीवन के उत्पाद बना रही हैं लेकिन अपनी प्रतिभा को दिखाने का पर्याप्त अवसर नहीं पा रही हैं। इस हाट में राखी से लेकर होम डेकोर और परिधान तक के 60 से अधिक स्टॉल्स होंगे। एआईडब्लूसी की मसाला परियोजना को भी बढ़ावा दे रहे हैं। यह ताज़ा मसाला अरूरतमंद महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है, जिससे उन्हें आजीविका मिलती है। कच्चा माल सदस्यों द्वारा खरीदा जाता है और इसकी लागत बाजार मूल्य से काफी कम होती है। शुद्धता की गारंटी दी जाती है। हमारा सामाजिक-आर्थिक प्रोजेक्ट महिलाओं द्वारा बनाए गए उपयोगी उत्पादों के लिए खरीदार प्रदान करना है ताकि उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके। हम महिलाओं और बच्चों के लिए एक स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाने में विश्वास करते हैं, चाहे उनका सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।