जिलाधिकारी अपडेट 18 जुलाई 2024 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा शासन के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 01 बजे तक जनता दर्शन का आयोजन करते हुए आने वाले फरियादियों की प्राप्त शिकायतों को तत्काल आई०जी०आर०एस० पोर्टल में दर्ज कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारणा कराया जा रहा है। आज जनता दर्शन में 4 ऐसे प्रकरण आये, जिनका तत्काल निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेज कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया।

 

01- जनता दर्शन में शिकायत प्राप्त हुई कि रिकॉड रूम में रिकॉड निकालने में काफी समस्या उतपन्न हो रही है तथा लोगो को अधिक समय लगता है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुएअपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) श्रीमती रिंकी जयसवाल को निर्देशित किया गया कि रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर वहां पर टोकन व्यवस्था लागू कराना सुनिश्चित करें। जिसके अनुपालन में सभी अभिलेखागारो में प्रतिदिन प्राप्त हो रहे आवेदनों को मुआयना रजिस्टर मे क्रम में दर्ज किया जायेगा तथा प्राप्त आवेदन के क्रम में ही आवेदक को टोकन जारी कर दिया जायेगा। आवेदक अपने टोकन के क्रम में वांछित अभिलेखों का मुआयना कर सकेगें। एक टोकन पर अधिकतम मुआयना अवधि एक घण्टा होगी। टोकन व्यवस्था लागू होने से सुगमता पूर्वक मुआयना हो सकेगा, जिससे आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी ।

 

2-पनकी पड़ाव निवासी मनीष बाजपाई द्वारा दक्षिणांचल की 33 केबीए बिधुत लाइन को जिसे केडीए द्वारा सिफ़्त कराया गया था सिफ्टिंग के बाद पुन: उसी स्थान पर प्रांरभ न कराए जाने के विवाद को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद दक्षिणांचल अधिशाषी अभियंता एवं शिकायत कर्ता मनीष बाजपेई के आपसी समझौते के आधार पर 33 केबीए लाइन को प्रारम्भ कराया गया ।

 

03- जनता दर्शन में आज दिनांक 18.07.2024 को क्रमशःछात्र विधि द्विवेदी, रितिक द्विवेदी,मानसी, शिवा व युग द्विवेदी के अभिभावकगणों द्वारा विन्यास पब्लिक स्कून द्वारा पृथक पृथक रूप से इस आशय के साथ प्रार्थना पत्र दिये गए कि शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत उनके बच्चों का चयन विन्यास पब्लिक स्कूल में होने के बावजूद भी स्कूलप्रशासन द्वारा उनकेबच्चोंके दाखिला नहीं लिए जा रहा है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विन्यास पब्लिक स्कूल में जांच किए जाने के निर्देश दिए गए । उपरोक्त छात्रों व अभिभावको के साथ विद्यालय प्रबंधन से शिक्षा का अधिकारी अधिनियम(RTE) के मानको पर चर्चा की गई। सभी बच्चों को मानक के अनुरूप पाया गया। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा सभी बच्चों के एडमिशन लिए गए । उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्कूल प्रबंधको को कड़े निर्देश दिए गए कि जिन स्कूलों द्वारा यदि शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत चयनित छात्रों के एडमिशन नहीं लिए जाते है तो उन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

 

04- जनता दर्शन में श्री नीरज पूर्व ग्राम प्रधान तुसौरा निवासी ग्राम मन्धना, पोस्ट पाल्हेपुर कानपुर नगर द्वारा शिकायत की गई कि छतमरा-पाली (डिफेन्स कारिडोर) को जोड़न वाले हलवाखांडा राजबहा, गौरिया में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की पुलिया पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है। “जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते है। मुख्य बाजार पालीधाम में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता कानपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर, कानपुर को तत्काल मौके पर भेजा गया ।उक्त शिकायत के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा टीम के साथ चकेरी पाली रोड पर स्थित राजवाहा हलवाखाण्डा के कि०मी० 19.660 (गौरैया) पर स्थित पुलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि उक्त पुलिया का पैरापेट वाल क्षतिग्रस्त है तथा रोड के संरेखण व पुलिया की कम चौडाई होने के कारण दुर्घटना घटित होती है। दुर्घटना से बचाव हेतु तत्काल पैरापेट वाल (अस्थाई बचाव हेतु) के लिए निर्माण संबंधित सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है, जिसका कार्य दिनांक 19.07.2024 से प्रारम्भ करा दिया जायेगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि पुल के दोनो तरफ स्पीड ब्रेकर व वार्निंग बोर्ड लगाए जाए । अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही उक्त कार्य कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है। दुर्घटना की समस्या को देखते हुए स्थाई समाधान हेतु पुलिया का चौडीकरण हेतु प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु क्रिटिकल गैप मद से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *