बिजली की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने केस्को एम डी से की मुलाकात
व्यापारियों का गुस्सा फूटा बोले मन चाहे बिजली विभाग भेज रहा है बिल एसएमएस की भी सुविधा नहीं उपलब्ध हो रही
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में एक ज्ञापन केस्को एमडी को उनके कार्यालय में दिया गया जिसमें कानपुर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र की वआम जनमानस की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया सर्वप्रथम महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी द्वारा ज्ञापन पढ़ कर सुनाया गया जिसमें मीटर रीडर द्वारा मीटर रीडिंग ना लिए जाने की समस्या व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पूर्व में लिए गए लोड का जांच कर लोड काम किया जाए, प्रीपेड मीटर में उपभोक्ताओं को इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं जाती है कि आपका कितना यूनिट उपयोगहुआ, नए बिजली कनेक्शन लेने में विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को चक्कर लगाने पड़ते हैं,कानपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में टूटे हुए खंबे और लटके हुए तारों की समस्याओं को भी अवगत कराया,विद्युत स्मार्ट मीटर के नाम पर अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही है, तथा 5 किलोवाट के मीटर रीडिंग नहीं ली जा रही है तथा उसके बिल नहीं बनाये जा रहे हैं व मनमानी तौर पर बिलिंग की जा रही है यह भी समस्या केस्को को अवगत कराई जिस पर केस को एमडी ने
प्रमुख रूप से सुनील बजाज, मणिकांत जैन, राकेश सिंह, रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, नीरज दीक्षित, कृपा शंकर त्रिवेदी, चंद्रप्रकाश, देवी प्रसाद खन्ना, सुशील गुप्ता विनय अरोड़ा, सरताज अहमद, सत्य प्रकाश जायसवाल, शैलेंद्र तिवारी,अंकित मिश्रा, सत्यम शुक्ला, उपेंद्र शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, संतोष गुप्ता, अनिल सिंह, अमित दोसर,सचिन शुक्ला,अमित रोहिया, सौरभ त्रिवेदी गुलशन जयसवाल उपस्थित रहे !