कानपुर हुंनरबाज सीजन 5 का आयोजन
कानपुर, अभी वर्षा इवेंट परफेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन डायरेक्टर अभिलाष सिह सेगर के नेतृत्व में 7 डिग्री लौज नियर केडी पैलेस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जाजस के रूप में मीनाक्षी गुप्ता प्रभात तिवारी सुमित राजपूत लवली पांडे दीपक परवानी विशेष अतिथि अमित शर्मा आदित्य पावदार कंचन सिंह सुरभि द्विवेदी इखलाक अहमद खान इत्यादि लोग उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया दर्शकों के साथ-साथ जाजस भी ताली बजाने से अपने को नहीं रोक पाए कानपुर में नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अभी वर्षा इवेंट हुंनरबाज सीजन 5 का आयोजन 50 से 60 बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया कानपुर की एक और चमत्कारी प्रतिभा दिखने वाले सारांश तिवारी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाकर मन मोह लिया उपस्थित लोगों ने सम्मानित किया।