उन्नाव

 

उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अजगैन थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान उससे लाखों रुपए की नगदी बरामद की है । पूछताछ करने पर सही जवाब न देने पर नगदी समेत युवकों को हिरासत में लिया गया है और आयकर विभाग को जानकारी दी गई है । वहीं कैश बरामदगी की सूचना पर देर रात एडिशनल एसपी प्रेमचंद अजगैन कोतवाली पहुंचे और पूछताछ की । वहीं इनकम टैक्स विभाग को कैश बरामदगी की सूचना दी गई है । आपको बता दें की उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश पर जिले में बॉर्डर सीमाओं के साथ संदिग्ध पॉइंट्स पर पुलिस को वाहनों की चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया था, देर रात अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ कानपुर हाइवे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी । बताया जा रहा है की इसी दौरान लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही एक चार पहिया को पुलिस ने रोक कर जांच की । वहीं पूरी गाड़ी की तलाशी ली तो करीब 40 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है । जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को पकड़ा । वहीं कार चला रहे युवक से पूछताछ की तो वो पैसों का कोई सही आंकड़ा नहीं दे सका । जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कार समेत थाने ले गई । वहीं कार से कैश मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है । फिलहाल इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई है । आयकर विभाग की टीम आने के बाद ही स्थिति क्लियर हो सकेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *