ग्रीन बेल्ट पर किसी भी कीमत पर न होने दिया जाए कब्जा— महापौर— महापौर प्रमिला पांडे ने सोमवार को उद्यान अधीक्षक को आदेशित किया कि शहर में किसी भी जगह ग्रीन बेल्ट पर कब्जा न होने दिया जाए इसके साथ ही महापौर ने आदेश किया कि ग्रीन बेल्ट में ग्रिल लगाकर और पेड़ लगाकर जगह को सुरक्षित किया जाए दरअसल महापौर ने –वार्ड 9 अंबेडकर नगर गुजैनी में ग्रीन बेल्ट में कब्जा कर दबंगों द्वारा अवैध मकान बनाकर किराया वसूल रहे हैं.. इस खबर का संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है बताते चलें कि अंबेडकर नगर गुजैनी में केडीए द्वारा कॉलोनी बसाई गई थी कॉलोनी के ठीक सामने बनी ग्रीन बेल्ट में लगभग 1 किलोमीटर तक क्षेत्रीय दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है कब्जे करके वहां पर छोटे-छोटे कमरों का निर्माण करा कर किराए पर उठा दिया गया है और अवैध तरीके से किराया वसूला जा रहा है। ग्रीन बेल्ट में लगे सरकारी समरसेबल पंप की लाइन को भी अवैध तरीके से पाइपलाइन खींचकर घरों में पानी भरने का काम किया जा रहा है। ग्रीन बेल्ट में अवैध चट्टे,होटल,रिक्शा कंपनी, फर्नीचर की दुकान, अवैध तरीके से संचालित की जा रही है। जब क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा केडीए कॉलोनी के निवासियों को डरा धमकाकर शांत कर दिया जाता है। कई बार संबंधित अधिकारियों को भी इसके लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। महापौर द्वारा भी मामले को संज्ञान में लिया गया था लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस दबंगों का साथ देती है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दबंगों द्वारा लगातार कब्जे की बात सामने आ रही है लेकिन संबंधित अधिकारियों की मिली भगत के चलते कहीं ना कहीं इनके हौसले बुलंद है और लगातार अवैध तरीके से कब्जा करके अवैध धन अर्जित कर रहे हैं।
2024-07-15