*महिला अपहरण के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर पीड़ित पहुंचे कानपुर प्रेस कार्यालय*

 

 

*कानपुर पुलिस पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप*

 

 

*न्याय न मिलने पर पीड़ित परिजन पहुंचे कानपुर प्रेस क्लब और प्रेस वार्ताकर दी पूरी जानकारी*

 

 

कानपुर शहर के गोपाल विहार सिविल लाइंस का मामला है आज पीड़ित परिवार ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके अपनी आपबीती बताई पीड़ित परिजन ने बताया कि विमल सोनी वाल्मीकि द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर मेरी औरत का अपहरण किया गया था इसके बाद पुलिस ने 25 जून को ट्रेनर की कार बरामद की गई जिसमें महिला का टूटा हुआ क्लेचर जिम टावल मोबाइल की सिम ट्रे और दोनों सिम तथा रस्सियां भी बरामद हुई इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जिसमें प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेनर के संबंध जिला अधिकारी आवास कार्यालय दोनों जगह थे तब से लेकर आज दिनांक 14 जुलाई 2024 तक पूरे 21 दिन हो चुके हैं पुलिस के पास सिर्फ 24 जून के अलावा उस ट्रेनर की कोई जानकारी नहीं है और पुलिस ने महिलाओं और ट्रेनर की कॉल डिटेल निकलवाने पर पाया की एक महीने में ट्रेनर और महिला के बीच दो से चार बार बात हुई थी जिसमें पुलिस ने यह मान लिया कि महिला स्वेच्छा से गई है जिस वजह से प्रशासन कार्रवाई में कढ़ाई ना करते हुए सिर्फ मुझसे कह रही है आप धैर्य रखिए जबकि मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी जीवित भी है या नहीं क्योंकि महिला ना ही घर में कोई एक्स्ट्रा जेवर या पैसे लेकर गई है और ट्रेनर की कार में मिली संधिक्त अवस्था में मेरी पत्नी की वस्तुएं मुझे अनहोनी की आशंका की ओर इशारा करती दिखाई दे रही है मेरी शासन प्रशासन से यह गुहार है कि कम से कम मेरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और अगर मेरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी तो हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक जाएंगे और अपने न्याय की गुहार लगाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *