कानपुर अपडेट
मामला नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुरवामीर का हैं।जैसा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार शराब की दुकानें हाइवे से 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।मगर पुरवामीर चौराहे में (अंग्रेजी) (देशी) व (बियर) तीनो दुकानें एक ही जगह पर हाइवे से 150 .200 मीटर की दूरी पर पिछले 1 साल से एक ही जगह पर अवैध तरीके से चल रही है।जबकि शराब की दुकानों से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल भी है।उसी रास्ते से स्कूल में आने जाने वाले बच्चो को भी गुजरना पड़ता है।जिससे स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।वही दूसरी ओर ये दुकानें आबादी के बीच चल रही है।आस पास लोगो के घर भी है जिससे आस पास रह रहे लोगो में अशांति का माहौल बना रहता है।आए दिन यहाँ पर शराबियो में लड़ाई झगडे हुआ करते है।शराबी शराब पीकर गली गलौज भी करते है जिससे वहा से गुजर रहे लोगो में भी बुरा असर पड़ता है।प्रशासन की आखों के सामने पिछले 1 साल से ज्यादा समय सेयह दुकाने चल रही है।प्रशासन से अनुरोध है की जल्द से जल्द इन दुकानों को कही और शिफ्ट करने के आदेश दे।ताकि जनता में शांति का मौहाल बना रहे और लोगो का प्रशासन पर भी विश्वास बना रहे। इस मामले पर सख्त से सख्त कार्यवाही महाराजपुर थाना प्रशासन करे ताकि जनता को राहत मिल सके।