कानपुर
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ दिया ज्ञापन, केंद्र से बीएसएनएल को सपोर्ट करने की करी मांग।
कानपुर जिलाधिकारी को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने आज एक ज्ञापन सौंप कर टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा रिचार्ज में भारी वृद्धि के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया है ।
कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा ने केंन्द्रीय सूचना मंत्रालय से मांग करी है कि
टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा बढ़ाये गये अत्याशित रिचार्ज प्लानों में वृद्धि सरकार के द्वारा छात्र हितों के लिए चलाए जा रहे डिजिटलाइजेशन के प्रचार प्रसार में रिचार्ज और डाटा प्लान में की गयी बढ़ौत्तरी उनके जेब में भारी पड़ेगी और छात्रों के लिए अहितकारी होगी ।
इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए और स्वदेशी बीएसएनएल को पूर्णता सपोर्ट करते हुए हर संभव मदद की जाए ।
महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में जहां युवा दर-दर की ठोकरे खा रहा है यह बढ़ौत्तरी हर क्षेत्र में महांगाई को बढ़ायेगी ।
बीएसएनएल को सरकारी निवेश की मदद से मजबूती मिलेगी और देश का मान भी बढ़ेगा ।