कानपुर
कानपुर पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में एक पीड़िता ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है वही फरियाद सुन रहे पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की बात कही।जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त की जनता दर्शन में फरियाद लेकर आई पीड़िता चांदनी खान ने बताया कि उसका पहले सलमान खान पुत्र नफीस खान निवासी सीसामऊ थाना चमनगंज से प्रेम संबंध के चलते निकाह किया और साथ में रहने लगी कुछ ही दिन बाद बॉयफ्रेंड से पति बने सलमान खान ने तलाक दे दिया।पीड़ीत ने किसी ब्वाय फ्रेंड सलमान खान के परिवार का पता लगाकर घर पहुंची और सलमान खान की सारी बाते बताई।जिस पर सलमान खान के परिजनों ने कहा की सलमान खान के पिता ने उसकी शादी कही और तय कर दी है।तुम चाहो तो बड़े भाई इमरान के साथ कर लो।जिस पर उसने मना कर दिया और कहा की केवल वो सलमान के साथ में रहेगी।परिजनों के दबाव के कारण मर्जी के खिलाफ चांदनी खान की शादी इमरान खान से करा दी।लोक लाज और परिवार की इज्जत को देखते हुई उसने इमरान से शादी कर किराए के मकान में रहने लगे शादी के तीन महीने बाद पता चला इमरान पहले से शादी शुदा है और उसके एक बच्चा भी है।वही निकाह के बाद से ही इमरान की बहन जोया फराह उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।जब चांदनी ने विरोध किया तो पति ने उसको मारा पीटा और घर से ये कह कर भाग दिया की जब तक 25 लाख रुपए लेकर आओगी तब तुम्हे अपने साथ रखेंगे।किसी तरह चांदनी खान ने अपने पहले पति सलमान खान से मिली और आप बीती सुनाई अब सलमान भी अपने साथ रखने के लिए मना कर रहे है।पीड़ीत चांदनी ने बताया की न्याय पाने के लिए उसने थाना चकेरी पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की अपील की तो पुलिस आरोपियों से मिली भगत कर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।जिस पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने फरियाद सुनकर कार्यवाही की बात कही है।
पीड़ीत चांदनी खान का कहना है वो हर हाल में अपने दूसरे पति इमरान खान के साथ रहेगी उसके लिए चाहे जो संघर्ष करना पड़े वो पीछे नहीं हटेगी।उसके साथ धोखा दिया है उसने सलमान से प्रेम विवाह किया था और अब उसके बड़े भाई के साथ निकाह करवा दिया गया और अब बड़ा भाई इमरान भी साथ में नही रखना चाहता है अब ऐसे में वो कहा जाए।उसे अब पुलिस प्रशासन का सहारा है।