*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय आर आर मोहन की शोक सभा में श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भारी भीड़*
*स्वर्गीय आर आर मोहन ज़ी की श्रद्धांजलि सभा में शहर के राजनेता ऑन चिकित्सको, वकीलों, समाजसेवियों, उद्यमियों गुरुजी जी को किया याद*
*आशु कवि स्वर्गीय श्री आर आर मोहन को देश-विदेश से उनके संबंधियों एवं शिष्यों ने भेज शोक संदेश*
*बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत राजनीति, कला, शिक्षा जगत की तमाम हस्तियों ने कविवर आर आर मोहन के निधन पर श्री श्रद्धांजलि, भेजे शोक संदेश*
*अपनी कार्यशैली साधारण जीवन एवं उच्च विचारों के लिए सदैव याद किए जाएंगे आशु कवि श्री आर आर मोहन*
खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक, समाजसेवी, भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं रसायन विभागाध्यक्ष, आशु कवि स्वर्गीय *श्री आर आर मोहन* स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के राजनेताओं, चिकित्सको वकीलों, समाजसेवियों, उद्यमियों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों समेत शहर के अनेकों प्रबुद्ध जनों एवं उनके शिष्यों ने उनके चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से *विधायक सुरेंद्र मैथानी, राष्ट्रीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर, महापौर प्रमिला पांडे, भूतपूर्व विधायक नीलिमा कटियार, भोजपुरी भाजपा नगर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजाज, पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर श्री जितेंद्र दास, नमामि गंगे सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी* समेत नगर के कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इस अवसर पर *विधायक सुरेंद्र मैथानी* ने कहा कि प्रखर समाजसेवी एवं विलक्षण बुद्धि के स्वामी भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं आशु कवि श्री *आर आर मोहन* जी ने सदैव साधारण जीवन एवं उच्च विचार की विचारधारा को सार्थक किया।शांति पाठ करने आए *पंडित शिवाकांत शास्त्री* जी ने आर आर मोहन जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि सन 1972 में वे जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे । उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि सन 1968 में भाजपा पार्टी की सदस्यता शहर में उनके हस्ताक्षर के बिना नहीं मिल सकती थी। राम मंदिर आंदोलन में इन्होंने 19 वर्ष जेल की यातना सही। वे साहित्य प्रेमी होने के साथ-साथ आशु कवि भी थे एवं समाज में प्रचलित ज्वलंत मुद्दों को पत्र पत्रिकाओं में प्रमुखता से अपनी कविताओं के माध्यम से उठाते थे। राष्ट्रीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष *संजय कपूर* जी ने कहा उनके निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसे भरना असंभव है। इस अवसर पर परिजनों ने *आर आर मोहन जी* द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के चरित्र परपर लिखी हुई कविता पढ़ कर सुने एवं बताया कि *सांसद रमेश अवस्थी* जी ने वादा किया है कि मुख्यमंत्री जी के आगामी दौरे पर यह कविता उनके द्वारा स्वयं मुख्यमंत्री जी को भेंट करवाएंगे। *महापौर प्रमिला पांडे* ने कहा कि प्रखर बुद्धि, सरल स्वभाव एवं अग्रणी समाज सेवी श्री आर आर मोहन जी सदैव याद किए जाएंगे। इस अवसर पर दिवंगत की पत्नी *पुष्पा मोहन, सुपुत्र वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाज सेवी *डॉक्टर हेमंत मोहन, भाई अशोक मोहन एवं उनकी पत्नी अलका मोहन, पुत्रवधू आरती मोहन, पुत्री रमा मोहन, उमा शर्मा, पौत्र एवं पौत्रियां आशीष मोहन, शुभांगी शर्मा, शुभम शर्मा, विट्ठल मोहन, अणिमा मोहन एवं स्वरांश शर्मा* उपस्थित थे।