कानपुर
कानपुर में एक सिपाही प्रेम प्रसंग के चलते एक वर्ष से अपने ढेड़ साल के बच्चे और पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका साथ शादी करके उसी के साथ रह रहा है बता दें कि पुलिस का इंसाफ दिलाने वाला सिपाही रविन्द्र कुमार सिंह इतना बेरहमी है कि उसने अपनी पत्नी को भी कई बार जान से मारने का भी भरपूर प्रयास किया है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीड़ित महिला का आरोप है कि शूफिया परवीन उर्फ शिवा परवीन उर्फ अकीरा नाम की महिला ने उसके पति को प्रेम जाल में फंसा रखा है और अब धर्म परिवर्तन भी कराना चाहती है इसलिए पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भी शिकायत की है दरअसल कानपुर के कोतवाली के पुलिस क्वार्टर में रह रही एक महिला ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगायी है महिला का आरोप है कि उसका जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है जिसका नाम रविन्द्र कुमार सिंह है और वर्तमान में कानपुर की पुलिस लाईन में तैनात है महिला का कहना है कि उसके सिपाही पति ने कई बार फांसी लगाने का प्रयास किया ,गाड़ी चढ़ा दी और जलाने का भी प्रयास किया है ये सब उसकी प्रेमिका शूफिया जो कि चमनगंज में रहती है उसके चक्कर में कर रहा है महिला ने बताया कि जब उनका बच्चा 12 दिन का था तब से ही उनका पति रविन्द्र अपनी प्रेमिका शूफिया के साथ ही रह रहा है पुलिस से कई बार शिकायत करी तो पुलिस कहती हैं तालाक ले लो और ये सरकारी क्वार्टर भी खाली कर दो ,,महिला ने कहा कि एक वर्ष से लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रही है लेकिन पति के पुलिस विभाग होने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर न्याय नहीं मिला तो बच्चे के साथ आत्महत्या कर लेंगी।
इस संबंध में डीसीपी मुख्यालय व क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण की जांच एसीपी लाईन को सौंपी गयी है यदि कांस्टेबल द्धारा कोई आपराधिक घटना पारित करने का प्रयास भी किया होगा तो पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा