कानपुर
कानपुर महापौर ने माना कि अफसरों ने नाला सफाई में लापरवाही की है, मई-जून में काम करते तो जल भराव ना देखना पड़ता, फिर भी मेट्रो पर फोड़ा ठीकरा
कानपुर नगर निगम में महापौर ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मीडिया में चल रही जल भराव और नाला सीवर चोक की खबरों के कारण नगर निगम की बैठक बुलाई गई थी जिसमे मौजूद सभी 110 वार्ड के पार्षदों से लिखित में उनके वार्ड की शिकायतें ले ली गयी है जिनमे 60 पार्षदों ने नाला सफाई में संतुष्टि जताई है बाकी अन्य अभी असंतुष्ट है । महापौर ने लिखित शिकायतों के आधार पर समस्याओ को मूलतः तीन भागों में बांटा है जिसमे स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, और जल कल विभाग को समस्याओ पर काम करने के दिशा निर्देश दे दिए गए है । हालांकि बातों बातों में महापौर ने माना कि अधिकारी यदि मई और जून के महीनों में काम कर लेते तो शहर को जल भराव नही देखना पड़ता ।
उन्होंने साफ किया कि आगे अधिकारियों से काम करवा कर जनता को जल्द से जल्द राहत दी जाएगी लेकिन इस वर्ष तो जनता को जल भराव की समस्या से अभी जूझना पड़ सकता है ।