कानपुर
कानपुर दहेली सुजानपुर वार्ड 47 के पार्षद के खिलाफ क्षेत्रीय जनता आवाज बुलंद की खस्ताहाल जर्जर सड़क, नाली, सीवर भराव, व मार्गप्रकाश के लिए लगाई गुहार, क्षेत्रीय नागरिकों ने जल भराव में खड़े हो कर पार्षद को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।
कानपुर के दहेली सुजानपुर वार्ड 47 की जनता ने आज अपने पार्षद निर्देश सिंह चौहान के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया, जनता की तरफ से समाजसेवी के के श्रीवास्तव ने बताया कि उनके क्षेत्र रामपुरम की जनता अपने इलाके की टूटी सड़कों, नालियों, और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था ना होने से त्रस्त है, टूटी हुई सड़कों से आये दिन राहगीर चोटिल होते है तथा स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है । क्षेत्र में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था भी नही है जिस कारण रात में अधिक दिक्कत होती है । उन्होंने मांग करी है कि जल्द से जल्द व्यस्था दुरुस्त की जाए ।
वहीं पार्षद वार्ड 47 निर्देश सिंह ने बताया कि सड़क का बजट अधिक होने के चलते आधी सड़क का निर्माण एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा दिये गए बजट से करवाया गया था लेकिन चुनाव आ जाने से काम रुक गया है बाकी बचा काम भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा