कानपुर
कानपुर के थाना बिल्हौर क्षेत्र के राजीव नगर में बीते दिनों मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चोरी करने वाले एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए पांचों आरोपियों के पास से कामिनीकेशन उपकरण टूल्स सहित अन्य समान बरामद किया है।अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रूपया इनाम घोषित किया है।
जानकारी के मुताबिक बिल्हौर इलाके के राजीव नगर में बीते दिनों टावर से कम्युनिकेशन उपकरण चोरी हो गए थे अभियोग पंजीकृत हुई थी सर्विलांस टीम धर पकड़ में लगी हुई थी तभी मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।और उनके पास से महंगे कम्युनिकेशन उपकरण टूल्स बरामद हुए है।ये सभी मैनपुरी के किसना क्षेत्र के रहने वाले है।इनके सात अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।