कानपुर
खुद को मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल अधिकारी बताने वाले और लोगों को सरकार नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले ठग को चकेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर की चकेरी पुलिस ने अपने आप को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल अधिकारी बताकर लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित योगेंद्र शिवहरे को चकेरी पुलिस ने हिरासत में लिया है । अभियुक्त पर आरोप है कि इससे पहले वह 2018 में घाटमपुर में सेना का कर्नल बनकर सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी करने के मामले में जेल जा चुका है ।
विगत कुछ दिनों पूर्व ही चकेरी थाने में शुमम गुप्ता, हर्ष गुप्ता, विजय सिंह भदौरिया, दीपक, सिमरन, आशीष समेत अन्य कई लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसकी विवेचना में पुलिस ने सनिगवां निवासी योगेंद्र शिवहरे को हिरासत में लिया है, आरोपित के घर सेे कई सरकारी विभागों के संदिग्ध व फ़र्ज़ी दस्तावेज और मोहरें बरामद की गयी है । पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । एडीसीपी पूर्वी लखन यादव ने बताया कि योगेंद्र शिवहरे का आपराधिक रिकार्ड तलाश किया जा रहा है, फिलहाल उसे धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज गया है।