प्रो.विनय पाठक की फोटो पर प्रत्येक छात्र/छात्राओ के द्वारा पैसे चढ़ाकर उनका सम्मान किया गया
कानपुर, आज समाजवादी छात्रसभा कानपुर महानगर के द्वारा लुटेरे कुलपति विनय पाठक को पुन: से कानपुर विश्वविधालय का कुलपति बना दिये जाने पर सम्मान सामरोह विश्वविधालय के गेट में आशीष यादव (ईशू) नगर महासचिव समाजवादी छात्रसभा के नेतृव में रखा गया है जिसमे प्रो.विनय पाठक की फोटो पर प्रत्येक छात्र/छात्राओ के द्वारा पैसे चढ़ाकर उनका सम्मान किया गया और माँग की गई की सन् 2020 की फीस व्यव्यस्था तो पुन: से लागू किया जाए और जो पीछे 3 सालों में कुलपति के द्वारा लूट छात्रो की फीस बढ़ाकर की गई है वो उन छात्रो के ख़ातो में वापस भेजी जाए यैसे अगर ना हुआ तो समाजवादी छात्रसभा इससे भी बढ़ा आंदोलन करेगी साथ में समाजवादी छात्रसभा के साथी अभिजीत ठाकुर ,सत्यम, आदित्य, मिहिर, ऋषभ, स्वप्निल, लकी, राहुल आदि साथी रहे।