कानपुर
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला
कार्यभार संभालते ही राजस्व वसूली पर दिया जोर
संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा, बखूबी निभायेंगे अपना फर्ज
मुरादाबाद से आए राकेंद्र कुमार सिंह ने दो दिन पहले कानपुर आरटीओ कार्यालय में संभागीय परिवहन अधिकारी के पद का कार्यभार संभाला। आते ही संभागीय परिवहन अधिकारी ने किया आरटीओ के समस्त कक्षों का निरीक्षण। और समस्त कर्मचारियों से मुलाकात की।संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन व विभाग के द्वारा दिया गया राजस्व वसूली का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की तर्ज़ पर लोक हित में कार्य किया जायेगा।
संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया, डंपिंग यार्ड के लिए भी कार्यवाही होगी। डीएम साहब से नजूल की ज़मीन के लिए बात की जाएगी। जल्द ही डंपिंग यार्ड का निर्माण होगा।संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र को कुमार सिंह विभाग में नई ऊर्जा का प्रवाह करने वाले हैं।