कानपुर
कानपुर के मर्चेन्ट चेम्बर हॉल में मोहर्रम पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक,अपर पुलिस आयुक्त बोले- नई परम्परा की नहीं होगी शुरुआत, प्रशासन की रहेगी कड़ी सुरक्षा
कानपुर के मर्चेन्ट चैम्बर हॉल में हुआ मोहर्रम पर्व को लेकर पीस मिटिंग का आयोजन।
सभी ताज़ियादारो ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताज़ियादारी और जुलूस के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर बोले मोर्हरम को आपसी सौहार्द और मेल मिलाप के साथ मनाएं तथा शरारती तत्वों पर नजर रखें। जुलूसों में कोई नई परंपरा नहीं डालें। यदि कोई संदिग्ध माहौल को खराब करने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पीस कमेटी बैठक के दौरान शहरकाजी शाकिब अदीब मिज़बाही और हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने मोहर्रम से पहले मुस्लिम इलाकों में समस्याएं हल कराने की मांग की।
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने समस्त संभ्रांत व्यक्तियों, ताजियादारों, अलम जुलूसों के आयोजकों से कहा कि वे पुरानी परंपराओं का ही निर्वहन करें, कोई नई परंपरा नहीं डालें।
साथ ही सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखें और उनकी पहचान करके पुलिस को सूचना दें ताकि उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके।