आग लगने की सूचना पर मची भगदड़,अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल
नोबेल एकेडमी फायर सेफ्टी इंजीयरिंग द्वारा कानपुर एडविल्स प्रा लि के पवार प्लांट में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई शिविर का शुभारम्भ महाप्रबन्धक मनोज शर्मा ने किया प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन शुभम त्रिपाठी डारेक्टर फायर कालेज ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया ड्रिल के दौरान काल्पनिक फायर की वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही ,अज्ञानता, जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है प्राथमिक अग्नि शमन उपकरण के साथ हैडेंट सिस्टम, स्प्रिकलर सिस्टम, बीए सेट आदि की जानकारी दी गई इस अवसर पर ए,के राव मृदुलेन्द्र सिंह प्रवेश तिवारी ,राजीव श्रीवास्तव, यस मेहता, ए के राव, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रदीप वर्मा, हवलदार जी के साथ फायर सुपरवाइजर आशुतोष शुक्ला प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।