कानपुर
कानपुर कचहरी के अधिवकता आज भी न्यायायिक कार्य से विरत रहें, हड़ताल जारी
कानपुर कचहरी में विगत एक जुलाई से चल रही हड़ताल आज भी जारी है, दरअसल बिठूर के एक अधिवक्ता पर हुई पुलिसिया कार्यवाही को आधार बनाते हुए कानपुर बार और लायर्स एसोसिएशन ने कानपुर कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था , जिसमे पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि पुलिसिया कार्यवाही पीड़ित की तहरीर के आधार पर करी गयी है अधिवक्ता अपनी बात न्यायालय के सामने रक्खें । इसके बाद से ही अधिवक्ता संगठनों ने बैठक करके हड़ताल की घोषणा कर दी थी जो आज के दिन भी जारी रही । इस हड़ताल के कारण दूर दराज से आने वाले वादकारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
जानकारी के मुताबिक कल बिठूर से गिरफ्तार अधिवक्ता की जमानत पर सुनवाई होनी है इसके बाद ही अधिवक्ता संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे ।