*सूफ़ी संतों पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई हो: सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन*

 

कानपुर। सर्वधर्म समभाव में विश्वास करने वाली सूफ़ी परंपरा के प्रमुख संगठन सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा,देश भर सहित कानपुर में सूफ़ी विचारधारा के सूफी संतों के खिलाफ हो रही अभद्र टिप्पणियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कानपुर नगर के सूफी संत हजरत काजी सिराज उल हक सिराज बाबा को,उनके सूफी वक्तव्यों को तोड़ मरोड़ कर ईश निंदा से जोड़ उनके खिलाफ पाकिस्तानी पैटर्न की साजिशों का,सूफी खानकाह एसोसिएशन द्वारा लगातार विरोध करते हुए शासन को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इसी संबंध में आज सूफ़ी संत हजरत काजी सिराज उल हक़ शाह साहब ने एसीपी बाबू पुरवा महोदय के, गोविन्द नगर स्थित कार्यालय में मुलाकात की और सूफ़ी विचारधारा के संबंध में अपना पक्ष रखा।

इस दौरान सूफी विचारधारा के प्रमुख सूफी संत मौजूद रहे,साथ ही सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी और अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के निर्देश पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन की ओर से एसीपी महोदय के साथ वार्ता करने पहुंचे,प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि,लगातार कट्टरपंथी शक्तियों द्वारा सूफी आस्था के सूफी संतों के खिलाफ दुष्प्रचार कर अभद्र टिप्पणी की जा रही है,उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन और उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कराया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों में नफरत उत्पन्न करने वाली पोस्ट की जा रही हैं,कहीं किसी महापुरुष,धर्मग्रंथ पर लांछन लगाया जा रहा है,तो कहीं किसी देवी देवता को लेकर टिप्पणी की जा रही है,इन सबका उद्देश दंगे फसाद करवा कर देश को नुकसान पहुंचाने के लिए है,इसके लिए कठोर कार्रवाई की मांग सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *