कानपुर
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की जाए, अरबों सनातनियो का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महंत समाज ने दिया ज्ञापन
कानपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापित एक ज्ञापन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महंत समाज के पदादिकरियों और कार्यकर्तओं ने मांग करी है कि कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की जाए, उन्होंने जानबूझ कर अरबों हिन्दू सनातनियों का अपमान किया है जिससे सम्पूर्ण हिन्दू आज आहत महसूस कर रहा है ।
राहुल गांधी के बयान से साफ पता लगता है कि वह हिंदु समाज को घृणित नज़रों से देखते है, और स्वयं को हिन्दू दिखाने का ढोंग करते है । देश की हिन्दू जनता के साथ उन्होंने सरासर धोखा किया है, तुष्टिकरण और जातीय सोंच के चलते ही वह ऐसे बयान दे रहे है जिससे समाज को तोड़ा जा सके । लेकिन हिन्दू समाज इसको होने नही देगा और हर सम्भव तरीके से इसका विरोध करेगा ।
हिन्दू समाज सदैव से पेड़ पौधों पशु पक्षियों सभी में भगवान का रूप देखता आया है, वह अहिंसा के रास्ते पर ही चलता है, हिन्दू समाज मे पत्थर और पहाड़ के साथ नदी और सागर सभी पूजनीय है । राहुल गांधी का बयान अमर्यादित है और असंवैधानिक भी है जिस कारण से उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी होनी चाहिए ।