*कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीन पर हो रहे कब्जे पर नही हो रही कोई सुनवाई, अवैध कब्जेदार करवा रहे मनमाना निर्माण*
कानपुर गौशाला सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आज पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें याद दिलाया कि गौशाला सोसाइटी की तरफ से 7 माह पहले पुलिस आयुक्त को दी गयी दरख्वास्त पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है, जिस कारण से अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद है । सन 1917 से चल रही इस गौशाला से शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी जुड़े हुए है । पुलिस आयुक्त से आज गौशाला सोसाइटी से जुड़े पदादिकरियों ने मुलाकात कर मामले की जल्द से जल्द विवेचना कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करी है ।
पुलिस आयुक्त ने पदादिकरियों के सामने ही जिलाधिकारी से बात कर मामले में कार्यवाही की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि कानपुर पुलिस उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नही होने देगी ।