सीवर लाइन एवं चैम्बर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे जलकल विभाग
कानपुर, सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष आसिफ कादरी ने क्षेत्र ईदगाह कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं के लिए अधिशासी अभियंता रामेंद्र पांडे से भेंट की ईदगाह कॉलोनी ज़ोन नंबर 4 में सीवर लाइन भस्ट और क्षतिग्रस्त हो गई है , बरसात में जलभराव होने से गंदा पानी घर तक जाता है। जिससे की जनजीवन अस्तव्यस्त एवम् घातक बीमारी होने का भय व्याप्त है!समस्या को अतिशीघ्र समाधान कराने के लिए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन संबोधित किया!उन्होंने भी जल्द ही समस्या का समाधान करने के आश्वासन दिया।
साथ में मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीसामऊ विधानसभा मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, मोनू ख़ान, वार्ड अध्यक्ष अबु हुरैरा, रोहित बाल्मीकि, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद तासिब उपस्थित रहे।