परम् वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती के मौके पर खिराजे अकीदत पेश की
कानपुर, शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद सिद्दीकी के निवास मे परम् वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती के मौके पर खिराजे अकीदत पेश की गई इस मौके पर मुख्य रूप से ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद सिद्दीकी खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा शहीद वीर अब्दुल हमीद 1जुलाई 1933 को गाजीपुर के धामुपुर गांव में एक साधारण दर्जी परिवार में जन्म हुआ था सेना में भर्ती होने के बाद उनके मन में हमेशा देश के मर मिटने का जज़्बा रहता था सन 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर के आसल उत्ताड़ में दुश्मन पाक सेना के 8 टैंकों को नष्ट करते हुए अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गए थे जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा परम् वीर चक्र से सम्मानित किया गया था
इस मौके पर मुख्य रूप ऑर्गनाइजेशन के महामंत्री इमरान खान ऐडवोकेट, इंजी, अब्दुल हमीद नफीस ठेकेदार, ऐनुल हक, जाकिर अली, मुस्लिम आजाद, मुहम्मद राशिद अख्तर बरकाती, शेसनाथ यादव, सुएब हाशमी, मुहम्मद आरिफ हाशमी आदि लोग उपस्थित रहेरहे