कानपुर
कानपुर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान अगली 31 जुलाई तक जारी रहेगा जिसके अंतर्गत आज मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चकेरी स्थित मान्यवर काशीराम चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वल कार्यक्रम की शुरुआत करें इसके बाद उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया साथ ही साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरुक करते हुए शपथ दी दिलाई आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत शहर के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मलेरिया और डायरिया जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है जिसके लिए घर-घर दस्तक अभियान के तहत प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को इससे बचने के उपाय बताने के साथ-साथ जागरूक करने का भी काम करेंगे साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अस्पताल परिसर में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही इन समस्याओं का भी निस्तारण किया